
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
रांकावत समाज गोड़वाड़ का नवम क्रिकेट प्रतियोगिता का घाणेराव में हुआ आगाज
तखतगढ 16 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) रांकावत समाज विकास समिति सादड़ी एवम समस्त गोड़वाड़ रांकावत समाज का पांच दिवसीय नवम क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार से डांगी स्टेडियम कीर्ति स्तंभ घाणेराव में विधिवत्त शुभारंभ किया गया। समाज के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव सांडेराव ने जानकारी देकर बताया की उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा शरीक हुए। वही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राजेंद्र कुमार रामावत दिल्ली,लक्ष्मण सिंह कोट,दलवीर सिंह केरा पूरा,राम चंद्र रानी,किशोर शिवगंज,दीपक गोयल रहे।आयोजक समिति के द्वारा आगंतुक मेहमानो का माला, साफा,दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।समिति के महामंत्री खीमदास उदेशा ने बताया की इस पांच दिवसीय आयोजन में गोड़वाड़ क्षेत्र के सभी समाज बंधु इस टीम में खिलाड़ी भाग ले रहे हे।समिति अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव ने भारत भर से गोड़वाड़ की सभी क्षेत्रीय संस्थाओं को आमंत्रित कर इस खेल आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA