प्रत्याशी का पैसे देते वीडियो आया सामने: प्रत्यासी बोले-रिवाज के कारण दिए, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आरएलपी सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा धुंआधार प्रचार करते हुए गांव गांव सभाएं की जा रही है। इन सभाओं के दौरान बुधवार को बसपा प्रत्याशी शमशेर अली सैयद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रत्याशी स्वागत करने आई बालिकाओं को 200 और 500 का नोट देते नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद रिटर्निंग अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई ने जांच के आदेश दिए है

जानकारी के अनुसार बसपा प्रत्याशी शमशेर अली सैयद बुधवार को नेहड़ क्षेत्र के धींगपूरा गांव में जन संपर्क करने के लिए गए थे। इस दौरान स्वागत रस्म की गई। जिसमें स्वागत करने के लिए कलश लेकर आई बालिकाओं में एक को 200 और एक को 500 रुपए का नोट शमशेर अली देते हुए नजर आ रहे है। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद सांचौर रिटर्निंग अधिकारी ने वीडियो के जांच के आदेश दिए है।

रिटर्निंग ऑफिसर बिश्नोई ने बताया कि किसी ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो भेजा है। जिसमें बसपा प्रत्याशी शमशेर अली पैसे देते हुए नजर आ रहे है। जिसकी जांच करवाई जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के पदाधिकारियों ने पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मामले में बसपा प्रत्याशी शमशेर अली सैयद ने कहा कि इस क्षेत्र में रिवाज है। स्वागत रस्म के दौरान कलश में पैसे रखे जाते है। उसी रिवाज के चलते दो बालिकाओं को पैसे दिए थे। बाकी वोटों के लिए लालच देने जैसी कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA