सुरभि गो आराधना महोत्सव के तहत दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-सुरभि गो आराधना महोत्सव के तहत दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित

गोभक्तमाल कथा में बताई गोमहिमा, महायज्ञ भी शुरू

गोधाम पथमेड़ा की शाखा श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नंदगांव में परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में सुरभि गो आराधना महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को 27 गोमाता का सहस्त्रार्चन पूजन एवं सुरभि महायज्ञ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में देश भर से संत महात्माओं सहित गोभक्तो का आगमन जारी है।

गोभक्तमाल कथा में पूज्य गिरधर गोपाल शास्त्री ने बताया कि गो और गोविंद एक ही है। पथमेड़ा महाराजश्री ने बताया कि गोमाता पूरी सृष्टि की माता है, गोमाता भगवान की भी माता है। गोमाता की पवित्रता इससे सिद्ध होती है कि उनका गोमय और गोमूत्र भी पवित्र है।

मुख्य रूप से धर्माचार्य गंगाधरजी पाठक के मार्गदर्शन में गोवर्धन पूजन हुआ और अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाया गया । साथ ही गोमाता का विशेष पूजन हुआ । महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन 12 हजार गोमाताओ के मक्की, जौ, बाजरी, गुड़, मेथी, अजवायन, खोपरा,तेल आदि की लापसी बनाकर नियमित विशाल गौभंडारा चल रहा है। श्री कामधेनु महाशक्ति पीठ आनंदवन पथमेड़ा से पधारी कामधेनु मैया का भी विशेष पूजन हुआ।

कार्यक्रम को लेकर नंदगाँव में विशेष रूप से सजावट की गई है । सुरभि गो आराधना महोत्सव को लेकर गोभक्तो में काफी उत्साह देखा जा रहा है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में गोभक्त देश के कोने कोने से यहाँ आ रहे हैं । विशेष साज सज्जा ने यहाँ के वातावरण को सुगंधित एवं द्वापरमय बना दिया है । हर तरफ भक्तिमय वातावरण से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है ।

ये भी पढ़े

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA