पुराडा ग्राम में पानी भरने गया लड़का काई से गिरा, श्वास नली में लगी चोट

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

सुमेरपुर-समीपवर्ती पुराड़ा गांव में सार्वजनिक टंकी पर लगे नल टपकने से काई आ गई है। ऐसे में वहां पानी भरने जाने वाले काई पर पांव लगकर फिसलने से चोटिल हो रहे हैं। मंगलवार को भी ईश्वर पुत्र नरसिंह राजपुरोहित चोटिल हो गया। पिता नरसिंह राजपुरोहित ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने से पुत्र की जान का खतरा होने को लेकर सुमेरपुर थाने में जलदाय विभाग व संबंधित ग्राम पंचायत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

नरसिंह पुत्र बिहारीलाल राजपुरोहित ने बताया कि पुराड़ा सार्वजनिक टंकी के पास नल लगे हुए हैं, जहां से लोग पानी भरते हैं। नल लीकेज होने के कारण हर समय पानी गिरता है व वहां पर काई आ जाने के कारण पानी भरने वाले गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में शिकायत करीब पिछले दो वर्षो से लगातार की जा रही है व आम जनता द्वारा भी शिकायतें जलदाय विभाग व ग्राम पंचायत को की जा रही है। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में हर माह शिकायत की जाती है, जिसे एसडीएम द्वारा उक्त शिकायत को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाई जाती हैं, परंतु उक्त शिकायत को लम्बित कर झूठे कथनों के आधार पर शिकायत का निस्तारण बता दिया जाता है, जबकि मौके पर आज तक उक्त सीलन को हटाने की या नल बदलने की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की सुबह उसका बेटा ईश्वर 9 वर्ष पानी भरने के लिए 9 बजे टंकी पर गया। जैसे ही नलों के पास पहुंचा तो सीलन के कारण उसका पांव फिसल गया और वह श्वास नली के बल पर नल पर गिरा जिससे उसके अन्दरूनी गंभीर चोट लगी हैं। इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी व श्वास नली टूट सकती थी। बताया कि शिकायत पर समय रहते कार्रवाई कर दी जाती तो आज उक्त हादसा नहीं होता। उन्होंने थाने में रिपोर्ट पेश कर संबंधित विभाग जलदाय विभाग के कर्मचारियों / अधिकारियों व ग्राम पंचायत के कर्मचारियों/अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर मौका मुआयना कर उचित कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की है।

यह भी देखे

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA