
PALI SIROHI ONLINE
भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्रसिंह राणावत सांसद पी पी चौधरी देर रात10.30 बजे नारलाई पहुंचे
साई अंदाज से मुख बस स्टेशन से सभा स्थल तक सरपंच मीणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत
भावुक होते हुए राणावत कहा कि आप ने फूलों का हार पहना कर मुझे दूल्हा तो बना दिया दुल्हे को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर विजय बनाते हुए विधानसभा पहुंचना है — राणावत
देसुरी। भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्रसिंह राणावत सांसद पी पी चौधरी देर रात10.30 बजे नारलाई पहुंचे जहां ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टेशन से ढोल धमाके के साथ साई अंदाज से भव्य स्वागत करते हुए शनिचर चौक सभा स्थल पर पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्रसिंह राणावत सांसद पी पी चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा व 21 किलों का फुलों हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने लगातार क्षेत्र के विकास के लिए 25 सालों से विधायक के तौर पर रहते हुए अहम् भूमिका निभाते हुए राणावत कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भारी बहुमत से विजय करने का आह्वान किया राणावत को उन्होंने सरल स्वभाव मिलन सार व्यक्तित्व के धनी एवं राजस्थान में अपनी आम लोगों से समय समय में मिलने वाले जननायक कि छवि से जाने पहचाने वाले राणावत को इस बार 70000 हजार से अधिक वोटों से विजय बनाने का आह्वान किया।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राणावत ने कहा कि आप लोगों ने देर रात तक मुझे सुनने के लिए जो इंतजार किया उसका मैं करबद आपका आभार व्यक्त करता हूं । आपके स्नेह प्यार और मोहब्बत कि वजह से मुझे इस बार फिर से विधायक प्रत्याशी बनाया गया है उन सब का श्रेय भी आप ही को दिया जाएगा। आपके प्यार और स्नेह का ही नतीजा है की पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया राणावत ने भावुक होते हुए कहा कि आप सब लोगों ने फूलों का हार पहना कर मुझे दूल्हा तो बना दिया है आप सब इस दुल्हे कि 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर विजय बनाते हुए विधानसभा पहुंचना है जिससे मैं आप सभी लोगों की सेवा कर सकू मैं आपसे वादा करता हूं की आपका प्रत्येक सुख दुख में खड़ा रहते हुए विकास की गंगा बहा दूंगा साथ ही बाली को जिला बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हुए जिला बनाने की विधानसभा में बात रखुगा आपने देर रात तक इंतजार कर मुझे सुना मेरी भावनाओं की कद्र की उसके लिए में तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल जिला परिषद प्रतिनिधि समाज सेवी मुकेशसिंह राजपुरोहित प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अमर सिंह राजपुरोहित कर्नल प्रतापसिंह राठौड़ वीरेंद्रसिंह युद्धवीरसिंह बुशी उप प्रधान मानवेंद्र सिंह मेड़तिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक पुरी गोस्वामी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवर घांची दुदापुरा सरपंच शेखर मीणा पूर्व सरपंच दौलत चौधरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभुदास वैष्णव मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत मंडल महामंत्री गणपत चौधरी जगदीश सिंह राजपुरोहित रवींद्र पुरी गोस्वामी संजय मालवीय महेंद्र शर्मा प्रकाश माली सुनील शर्मा राणाराम देवासी कपूर सुथार सज्जन सिंह डोडिया मंगल सिंह डोडिया रतन शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रही।
फोटो संलग्न
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA