गैस सिलेंडर 57 रुपए सस्ता: जयपुर में अब 1798.50 रुपए में मिलेगा,

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-तेल-गैस कंपनियों ने पैट्रोलियम उत्पादों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की है। नवंबर में दूसरी बार रिव्यू करते हुए सिलेंडर की कीमत 57 रुपए कम की है। इस बदलाव के बाद जयपुर में आज से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1798.50 रुपए में मिलेगा

एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने 1 नवंबर को रिव्यू करने के बाद कीमतों में 101 रुपए का इजाफा किया था। इस बार कंपनी ने 15 नवंबर शाम को रिव्यू करने के बाद कीमतों में कटौती की है। इस रिव्यू के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1857.50 रुपए के बजाय 1798.50 रुपए में मिलेगा।

इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजार में आज भी 906.50 रुपए में ही मिल रहा है।

बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं । अगस्त में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA