
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को पद की गरिमा रखनी चाहिए।
उदयपुर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में वल्लभ के साथ दो पार्षद व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।
एक सवाल के जवाब में गौरव ने कहा कि किसी गर्वनर को छिप-छिपकर दौरें नहीं करने चाहिए, किसी को जाना है तो पद त्याग कर जाए, ऐसे क्यों जा रहे है।
वे बोले कि संवैधानिक पद की गरिमा को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गर्वनर उदयपुर में महालक्ष्मी मंदिर दर्शन के लिए तो प्रोटोकॉल में गए और दूसरी जगह बिना प्रोटोकॉल के ।
उनका निशाना असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पर था। दीपावली से पहले ही गौरव वल्लभ ने चुनाव पर्यवेक्षक को कटारिया के उदयपुर दौरे पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मीटिंग करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति को भी शिकायत भेजी।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मेयर जीएस टांक के घर पर कटारिया रात को गए थे जिसमें शहर भाजपा के पार्षद भी थे। वैसे पार्षदों ने दीपावली स्नेह मिलन बताया और मेयर ने कहा था कि कटारिया हर दीपावली पर आते है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर आए थे।
इन्होंने ज्वॉइन की कांग्रेस
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के नेतृत्व में आज पार्षद संजय भगतानी, शोएब हुसैन, एबीवीपी के सत्येन्द्र चौधरी, साइंस कॉलेज के अध्यक्ष भूपेन्द्र पालीवाल ने आज कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी जिला मंत्री व कर्मचारी नेता ओमप्रकाश श्रीमाली, देवीलाल चौधरी, राकेश बंसल, यशवंत पांडे, चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा, रमेश सेन, जब्बार मोहम्मद, अशरफ खान ने भी कांग्रेस ज्वॉइन की।
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA