तखतगढ़-बांकली बांध से पहली पाण को लेकर सिंचाई के लिए खोली नहर

PALI SIROHI ONLINE

— बांकली बांध से पहली पाण को लेकर सिंचाई के लिए खोली नहर

—- 15- 15 दिन की मिलेगी 2 पाण

तखतगढ 15 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बांकली बांध के कमांड क्षेत्र के बांकली और बल्लूपुर के लिए पहली पाण की की सिंचाई को लेकर 12:40 बजे नहर में पानी छोड़ गया है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि बांकली बांध से सिंचाई के लिए वैसे तो 1200 हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है। लेकिन नहर खुलने से एक दिन पूर्व मंगलवार को जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था। कि बुधवार को बांकली और बालूपुरा के लिए सिंचाई हेतु मुख्य कैनाल में पानी छोड़ा गया है। जिसमें बांकली और बल्लूपुर के किसानों पहली व दूसरी पाण के लिए 15- 15 दिन नहर चलेगी। जबकि जाणा के लिए माइनर बंद रहेगा। दोनों पाण समाप्त होने पर पुनः एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी। उक्त बैठक में निर्णय के अनुसार नहर खोला जाएगा।

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA