नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाब्ता को टक्कर मारकर फरार आरोपी एवं हाईवे पर खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाब्ता को टक्कर मारकर फरार आरोपी एवं हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल / पेट्रोल चोरी करने वाले गैरसायलान को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में विवेक सिंह, वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में प्रभुराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम मय टीम द्वारा दिनांक 07.102023 को पुलिस नाकाबंदी के दौरान वरना कार नं. आरजे 19 सीसी 9123 के चालक रवि कुमार माली व उसके साथी द्वारा पुलिस जाब्ता को टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसे दिनांक 14.11.2023 को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल / पेट्रोल चोरी करने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होने साण्डेराव से सुमेरपुर के बीच तथा पिण्डवाडा से सरूपगंज के बीच हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल / पेट्रोल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. रवि कुमार पुत्र छगनलाल जाति माली उम्र 23 वर्ष निवासी अरठवाडा थाना पालडी एम (आपराधिक रेकर्ड – अ.स. 143 दिनांक 8.10.23 धारा 353, 332, 333, 307 / 34 भा.द.सं.)
  2. राजेन्द्रसिंह पुत्र बालुसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 25 वर्ष निवासी पालडी जोड थाना सुमेरपुर जिला पाली ।
    03: भगवतसिंह पुत्र लाभुसिंह जाति राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी पालडी जोड थाना सुमेरपुर जिला पाली।
  3. जितेन्द्रसिंह पुत्र दलतपसिंह जाति राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी अरठवाडा थाना पालडी एम

पुलिस टीम:-

  1. प्रभुराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम
  2. सोमाराम सउनि पुलिस थाना पालडी एम
  3. डूंगरसिंह हैड कानि. नं. 722 पुलिस थाना पालडी एम .
    4 जितेन्द्रसिह कानि. नं. 395 पुलिस थाना पालडी एम
  4. मोहनलाल कानि नं. 583 पुलिस थाना पालडी एम
  5. गणपत लाल कानि न 321 पुलिस थाना पालडी एम
  6. जितेन्द्रपाल कानि. नं. 998 पुलिस
    थाना पालडी एम
  7. श्रवण कुमार कानि. नं. 897 पुलिस थाना पालडी एम
  8. श्रवण कुमार कानि. नं. 1002 पुलिस थाना पालडी एम
    10 सुरेश कुमार कानि. नं. 460 डी. सी. आर. बी. सिरोही।

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA