
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-दो बाइक सवारों ने मरीज ले जा रहे एम्बुलेंस 108 के पायलट से मारपीट करने की कोशिश की किसी तरह पायलट मरीज को लेकर उदयपुर पहुंचा। लेकिन वापस लौटते समय उन्हीं बाइक सवारों ने फिर से एम्बुलेंस को रोक कर पायलट से मारपीट का प्रयास किया। इस बार भी पायलट जैसे तैसे जान बचाकर सिरोही पहुंचा। घटना पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सिरोही से शाम करीब 4:00 के बाद रेफर उंदरा गांव के मरीज को ले जा रहे एम्बुलेंस 108 के सामने सुरंग पार करते ही दो बाइक चालक अचानक सामने आए और बाइक लहराने के बाद एम्बुलेंस को रोक कर पायलट से मारपीट करने पर उतारू हो गए। पायलट किसी तरह मरीज को लेकर उदयपुर पहुंचा। मरीज को अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद वह वापस इस टनल के पास पहुंचा, तभी वहीं बाइक सवार दौड़ते हुए अचानक एम्बुलेंस के एकदम सामने आ गए। गनीमत रही एम्बुलेंस की रफ्तार एकदम धीरे थी। हादसा नहीं हुआ, लेकिन उन दोनों ने पायलट को नीचे उतार कर फिर से मारपीट का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह एम्बुलेंस पायलट वहां से बचकर वापस सिरोही पहुंचा और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र महात्मा को घटना की जानकारी दी। पायलट ने अपील की कि हो सके तो शाम 4:00 से पहले मरीज को रेफर कर दें, उसके बाद काफी परेशानी हो रही है। किसी भी समय उन लोगों के साथ गंभीर वारदात हो सकती है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर वीरेंद्र महात्मा ने कहा कि वे सुरक्षा देने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के अधिकतर गंभीर घायलों को ही रेफर किया जाता है कब, कहां एक्सीडेंट में कौन घायल होता है, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।
गौरतलब है कि उदयपुर पालनपुर फोर लाइन पर उदयपुर से पिंडवाड़ा के बीच आए दिन वाहनों पर पथराव और लूटपाट की घटनाओं को लेकर अब वाहन चालकों में दहशत का माहौल पैदा होने लगा है। इसके चलते एम्बुलेंस 108 के पायलट अब मरीजों को शाम ढलने के बाद इस रूट से ले जाने से कतराने लगे हैं। उनका कहना है कभी भी किसी भी तरह की गंभीर वारदात हो सकती है।
ये भी पढ़े
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA