पूर्व विधायक भादू और शिमला बावरी भाजपा से निष्कासित

PALI SIROHI ONLINE

श्रीगंगानगर-भारतीय जनता पार्टी ने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे दो पूर्व विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू और शिमला बावरी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है भादू सूरतगढ़ से पार्टी कैंडिडेट रामप्रताप कासनियां के खिलाफ और शिमला बावरी अनूपगढ़ से पार्टी कैंडिडेट संतोष बावरी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। दोनों नेता लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं। इस चुनाव में दोनों ने बगावती तेवर दिखाए और पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव मैदान में आ डटे

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने की कार्रवार्ड

पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने बताया कि दोनों नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने की है। दोनों के चुनाव मैदान में उतरने से पार्टी कैंडिडेट को सीधा नुकसान है सूरतगढ़ में पार्टी प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया अभी विधायक हैं तथा पार्टी ने उन पर दूसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं अनूपगढ़ में भी पार्टी की कैंडिडेट वर्तमान विधायक संतोष बावरी भी लगतार दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पार्टी के बागियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़े

बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA