प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या: टक्कर मार नीचे गिराया, प्रेमी की मौत, प्रेमिका घायल

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली में अपनी प्रेमिका को बाइक पर घूमा रहे प्रेमी को युवती के परिजनों ने गाड़ी से टक्कर मारी हादसे में प्रेमिका घायल हो गई और प्रेमी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने तीन जनों के खिलाफ हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिरियारी SHO महिपाल सिंह ने बताया कि बगड़ी नगर गांव निवासी 36 साल का ओमप्रकाश पुत्र जालाराम जाट 13 नवंबर को दिन में डेढ़ बजे बाइक लेकर सिरियारी थाना क्षेत्र के मेलाप गांव की ओर गया था । मेलाप गांव में रहने वाली किसी महिला से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों व महिला के परिजनों को लगी। उन्होंने पीछा किया और मेलाप से सारण गांव के बीच उसकी बाइक को टक्कर मार नीचे गिरा दिया। हादसे में बाइक प्रेमी-प्रेमिका घायल हो गए। ओमप्रकाश जाट गंभीर घालय हो गया। जिसे परिजन इलाज के लिए पुलिस हॉस्पिटल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में मृतक की प्रेमिका भी घायल हुई। जिसे उसके परिजन ले गए।

तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज मामले में मृतक के भाई बगड़ी नगर निवासी लक्ष्मण जाट ने चौथाराम मीणा, धीरेन्द्र मीणा और मूलसिंह रावत के खिलाफ उसके भाई की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े

*

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA