
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मोटरसाईकिल लूट की घटना का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा गम्भीर प्रवृति के अपराधों में त्वरित अनुसन्धान व वांछित आरोपीयों की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पारस चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में सहदेव चौधरी, निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाईकिल लूट के तीन अज्ञात आरोपियों को नामजद कर दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण हाजा में गहनता से पुछताछ जारी है।
घटना:- दिनांक 13.11.2023 को प्रार्थी लालाराम पुत्र रमेश कुमार जाति भील निवासी ईसरा पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 13.11.2023 को सुबह मै व मेरी पत्नी वीमादेवी दोनो जन मेरी मोटरसाइकिल हीरो HF 100 जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर RJ38 SF 1828 व रंग लाल व काला को लेकर बग से ईसरा जाने के लिये रवाना होकर पत्थर की माईनस के पास सरहद आमलिया में वक्त 11:30 am पर पहुंचा तो वहा पर खड़े 3 अज्ञात व्यक्तियो ने मुझे रुकवाया व मेरे साथ मारपीठ की तथा मेरी उक्त मोटरसाइकिल छीन कर लेकर चले गये। अज्ञात व्यक्तयों को मैं देख कर पहचान सकता है। लूट जैसे गम्भीर प्रकृति के प्रकरण को देखते हुये त्वरित अनुसन्धान व वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाईकिल लूट के अज्ञात आरोपियों को नामजद कर दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण हाजा का माल मशरूका मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर RJ38 SF 1828 बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- नाथाराम पुत्र सिघाराम जाति गरासिया उम्र 26 साल पैशा मजदूरी निवासी जोडिया फली निचलागढ पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
- मेघाराम पुत्र बाबू जाति गरासिया उम्र 24 साल पेशा मजदूरी निवासी तेलपीखेडा पुलिस थाना सिरोही सदर जिला सिरोही।
- हिमाराम पुत्र शाताराम जाति गरासिया उम्र 24 साल पेशा मजदूरी निवासी तेलपीखेडा पुलिस थाना सिरोही सदर ।
पुलिस टीम:-
- शैतान सिंह सउनिपु पुलिस थाना सिरोही सदर ।
- खीम सिंह हैड कानि 726 पुलिस थाना सिरोही सदर
3 प्रदीप कुमार कानि. 83 पुलिस थाना सिरोही सदर ।
4 रणजीत सिंह कानि. 278 पुलिस थाना सिरोही सदर
5 चौखाराम कानि. 186 पुलिस थाना सिरोही सदर
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA