
PALI SIROHI ONLINE
रामगंज मंडी (कोटा)-कोटा में स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो पास ही नाले में जाकर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार एक महिला भी घायल हो गई। हादसा बुधवार सुबह 10:30 बजे रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के उंडवा गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ।
भाई दूज पर युवक मां और बहन को बाइक से लेकर ननिहाल जा रहा था। सूचना पर पहुंची रामगंजमंडी थाना पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मां और बेटी ने झालावाड़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया
रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार ने बताया- भवानीमंडी के पचपहाड़ निवासी हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू (25) पुत्र बगदीराम भाई दूज पर मां कमलेश (41) और बहन पूजा (17) को बाइक से लेकर ननिहाल चेचट क्षेत्र के दाहोद गांव जा रहा था। उंडवा गांव में पेट्रोल पंप के पास स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचा।
घटनास्थल पर हितेश की मौत हो गई थी। पूजा और कमलेश गंभीर घायल थीं। घायलों को रामगंजमंडी सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में दोनों मां-बेटी को झालावाड़ एसआरजी रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान कमलेश और पूजा की मौत हो गई। स्कॉर्पियो को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। स्कॉर्पियो में सवार एक महिला भी घायल हुई है, जिसे रामगंजमंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
बहन-भाई पर चढ़ गया टायर
प्रत्यक्षदर्शी राहुल धाकड़ ने बताया कि स्कॉर्पियों ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला कमलेश उछल कर 20 फीट दूर खेत में जा गिरी। वहीं, पूजा और हितेश पर गाड़ी का टायर चढ़ गया। टक्कर के बाद कार पास के ही नाले में जाकर पलट गई। उसमें सवार एक महिला घायल हो गई।
गुजरात जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार
झुंझुनूं निवासी बजरंग सिंह उनकी पत्नी सत्पयार सिंह और बेटा नवीन किसी काम से स्कॉर्पियो से गुजरात जा रहे थे। नवीन ड्राइव कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त नवीन को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
2 साल पहले पिता का निधन, अब परिवार में बचा छोटा भाई हितेश के मामा के बेटे नवीन मेवाड़ा ने बताया कि उसके फूफा बगदीराम मेवाड़ा का दो साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। बड़े बेटे हितेश मेवाड़ा पर घर की जिम्मेदारी आ गई। हितेश भवानीमंडी में एक निजी कंपनी में काम करता था। पूजा बीए प्रथम वर्ष में थी । छोटा भाई सिद्धार्थ कोटा में एक निजी कंपनी में काम करता है और कोटा में ही रहता है।
दोनों भाइयों की इसी साल शादी करने की तैयारी चल रही थी। दीपावली पर सिद्धार्थ अपने घर पर आया था। सभी ने मिलकर दीपावली मनाई थी। कंपनी का काम आने से कल यानी मंगलवार को सिद्धार्थ कोटा चला गया। बुधवार को भाई दूज मनाने के लिए सुबह बुआ कमलेश, हितेश और पूजा बाइक से दाहोद आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घटना की जानकारी के बाद कोटा से सिद्धार्थ सीधे झालवाड़ पहुंचा।
यह भी पढ़े
बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA