अनियंत्रित होकर फिसली बाइक: महिला की मौत, व्यक्ति घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-बरलूट थाना क्षेत्र में जावाल और बरलूट के बीच सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक पर सवार महिला सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने जावाल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

जावाल-बरलूट के बीच क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के बाद स्पीड ब्रेकर बना दिया गया। जिसके चलते वहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर को जावाल और बरलूट के बीच सारणेश्वरजी मोड़ पर बने स्पीड ब्रेकर पर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और महिला छिटककर दूर जा गिरे। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला राडबर निवासी उमराव कुंवर (52) पत्नी गोपाल सिंह राजपूत के सिर में गंभीर चोट लगने बेहोश हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसे जावाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जावाल चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक वहां से हटवाई और अस्पताल पहुंचकर शव को मॉर्चरी में रखवाया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत के बाद बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्पीड ब्रेकर पर किसी तरह का कोई रेडियम नहीं है। जिसके चलते रात हो या फिर दिन के उजाले में बिल्कुल भी इस स्पीड ब्रेकर का किसी को पता नहीं चलता। जिसके चलते आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA