
PALI SIROHI ONLINE
बाली-परमार ने 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जागरण अभियान से देश में उत्सव मनाने का किया आह्वान।
आज श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में 2 रिछेड़ आंबेज माता मंदिर एवम श्री चारभुजा नाथ मंदिर तीर्थ की 111 मातृ शक्ति सदस्या की यात्रा बाली से शुभारंभ हुई।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की मातृ शक्ति यात्रा दीपावली स्नेह मिलन एवम 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जागरण निमित आयोजित हुई । जिसमे बाली नगर की 111 महिला सदस्य ने भाग लिया। परमार ने मातृ शक्ति को श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा निमित जागरण का निवेदन करते हुए धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पण का निवेदन किया एवम धर्म के हर कार्यक्रम में मातृ शक्ति को जाग्रत रहने का आहवान किया एवम देश में असमाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने और हर गांव में सबकी जाग्रत रहने का निवेदन किया ।
संरक्षक देवडा ने मातृ शक्ति जागरण की सराहना की एवम हर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम में संरक्षक महावीर सिंह देवडा, सह संरक्षक जालम सिंह देवडा, नेतीराम जनवा, रामसिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह चौहान, भिकसिंह राजपुरोहित, मदन सिंह राव, देवाराम सीरवी , सुरेश वैष्णव चारभुजा पुजारी, खेताराम प्रजापत, जीवाराम देवासी, भावेश वैष्णव, देवीलाल पुजारी, नारायण पुजारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA