चाचोडी में सुमेरपुर कॉंग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा का चुनावी दौरा

PALI SIROHI ONLINE

जीवाराम चांचौड़ी

चांचौड़ी ( जीवाराम बाघेला ) सुमेरपुर विधानसभा 121 चुनाव 2023 के कॉंग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने आज माँडल , चांचौड़ी , खटुकडा , खोड , गाँवो का दौरा किया । चांचौड़ी पहुँचने पर गाँव के मुख्य चौराहे गांधी चौक में ग्रामीणों द्वारा भव्य फुलहार से स्वागत किया गया व पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह ने सभा का संचालन करते हुए गाँव की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान कॉंग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लुभावने वादे न करते हुए कहना चाहता हूँ कि अगर मैं जीतकर विधासभा में जाता हूँ तो सिर्फ़ पार्टी पक्ष की बात नही वहाँ आपके व 36 कौम के हितों की बात रखी जाएंगी । इस मौके पर चांचौड़ी से कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह राजपुरोहित , रणजीतसिंह राजपुरोहित , हाजी सरफुद्दीन मौलवी , पूर्व विकास अधिकारी घीसाराम बामणिया , पूर्व मेजर भलाराम मीणा , जेठूसिंह चम्पावत , छैलसिंह चम्पावत , गणेशसिंह पुनाडिया , पूर्व प्रधान पाबूसिह राणावत , जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस खादी ग्रामोद्योग डॉ. ललित बामणिया , जीवाराम बाघेला , ढलाराम बाघेला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA