
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। हादसा उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज कस्बे में हाईवे पर सड़क पार कर रहे सोहनलाल पुत्र मिश्रीलाल को तेज रफ्तार बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद चालक का बाइक से संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक गिरकर दूर तक फिसलती चली गई। जिससे बाइक सवार सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने किसी तरह तीनों घायलों को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल तथा नर्सिंग स्टाफ ने तीनों घायलों का इलाज शुरू किया लेकिन हालत चिंता जनक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया जिस पर परिजन उन्हें लेकर आबू रोड रवाना हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल भूरी सिंह दल सहित घटनास्थल पहुंचे मौका मुआयना करने के बाद पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को वहां से हटाकर स्वरूपगंज थाने ले गई। इस मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं करवाई, लेकिन पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA