2171 मतदाता कर सकेंगे होम वोटिंग: जिला स्तर पर 56 मतदान दल घर-घर जाकर

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-शहर के वीर वीरमदेव कॉलेज के परिसर में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान होम वोटिंग के लिए द्वितीय प्रशिक्षण के बाद मतदान दल मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए। मंगलवार से पांच विधानसभा में 8 दिन तक घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा है।

जिला स्तर पर होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में पहली बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने मतदान दलों में नियुक्त प्रभारी पीआरओ, पीओ-1, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के कार्य को पूरा करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।

विधानसभा चुनाव के नियुक्ति अनुभाग के प्रभारी अधिकारी और सीईओ रोहित कुमार ने बताया कि होम वोटिंग के सम्बंध में कार्यक्रम और रूट चार्ट तैयार कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नियुक्ति अनुभाग के सहायक प्रभारी एडीईओ माध्यमिक मोहनलाल परिहार ने बताया कि मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने के लिए प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जाएगा और प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये जाने वाले मतदाताओं के घर जाकर वोट एकत्रित करने के लिए द्वितीय भ्रमण 20 से 21 नवम्बर तक किया जाएगा।

2171 मतदाताओं के लिए 56 मतदानकर्मी रवाना

जालोर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2171 मतदाता होम वोटिंग करेंगे। इनमें वरिष्ठ नागरिक 1887 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 284 है। जिनके लिए 56 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है। जिनमें 41 मूल मतदान दल और 15 आरक्षित मतदान दल हैं, जिन्हें सोमवार को प्रशिक्षण के बाद विधानसभावार रवाना किया गया।

यह भी पढ़े

VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़

अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news

वीडियो
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA