बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फलों से तौला: बीजेपी के लगे नारे

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-भाजपा के विजय संकल्प अभियान 2023 के लिये राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में जनता का आशीर्वाद लेने आमेर के प्रत्येक गांव-ढाणी पहुंच रहे हैं। जिसमें वह सघन और मैराथन जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान छापराडी में आमजन और कार्यकर्ताओं ने पूनियां को फलों से तोलकर आशीर्वाद देकर समर्थन दिया। साथ ही चंदवाजी, जुगलपुरा, तालामोड, अचरील, लबाना, खोरामीणा, कूकस इत्यादि गांवों में नुक्कड़ सभाओं और चौपालों में पहुंचकर सतीश पूनियां ने आमजन से आशीर्वाद लिया। जिसमें उन्होंने आमेर में भाजपा की प्रचंड जीत की अपील कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी। जिसमें आमेर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिससे आमेर का विकास
और अधिक मजबूती के साथ होगा।

डॉ. पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब रामसेतु का जिक्र आया तो कांग्रेस ने तो सुप्रीम कोर्ट हलफनामा तक दे दिया था राम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश आस्था, भरोसे और विश्वास से चलता है। देश हमारे सब लोगों के भाईचारे और एकता से चलता है और इस आस्था के नाते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि दीपावली का त्योहार है, रामजी की महिमा सबने देखी, 500 वर्षों का संघर्ष था, लाखों लोगों का बलिदान था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण करके भारत की आस्था और भारत के धर्म को ऊंचाइयां दी और पूरी दुनिया ने जिसको देखा। लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि राम काल्पनिक पात्र हैं, केवल यही नहीं कुछ लोग इससे भी आगे बढ़ गए, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे जिनका नाम उदयनिधि स्टालिन है, वो कहते हैं कि जो सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया है। इससे भी आगे कहते हैं कि यह सनातन धर्म जो डेंगू और मलेरिया है उसको खत्म कर देना चाहिये। मैंने उनको जवाब में कहा कि सनातन ना तो डेंगू है, ना मलेरिया है और ना ही यह खत्म होगा। सनातन को खत्म करने वाले खुद खत्म हो
जाएंगे, उनका विचार खत्म हो जायेगा

पूनियां ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दूंगा कि जिन्होंने जनधन के खाते खोल, उज्ज्वला, आवास, आयुष्मान के जरिए लोगों का जीवन बदला, राम मंदिर के जरिये आस्था को मजबूत किया, 370 को खत्म करते तिरंगे का मान किया।

उन्होंने कहा कि आमेर और प्रदेश के मतदाता को अच्छी कानून व्यवस्था चाहिये, पेपर लीक नहीं चाहिये, भ्रष्टाचार नहीं चाहिये, मातृशक्ति का सम्मान चाहिये, किसानों का सम्मान चाहिये और इस सारी लड़ाई में विधायक और जनसेवक के नाते पिछले 10 वर्षों में सदन में भी और सदन के बाहर भी मजबूती से आपकी आवाज उठाई। 2018 में आमेर परिवार ने मुझे विजय का तिलक लगाकर विधायक बनाने के साथ-साथ आपके आशीर्वाद से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर किसानों का सम्मान किया और किसान के बेटे ने भी आमेर के विकास के लिये विधायक कोष का सवा सौ प्रतिशत खर्च किया और 488 सवाल विधानसभा में उठाकर आपकी आवाज उठाई।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मैं मेरे आमेर परिवार की सेवा में लगा हूं, सदन से लेकर सदन तक जनहित के मुद्दों पर आपकी लड़ाई लड़ी, नौजवानों के पेपर लीक के आंदोलन की लड़ाई लड़ी, किसानों की कर्जामाफी के लिये लड़ा, मातृशक्ति के सम्मान के लिए लड़ा, दलितों, वंचितों के लिये लड़ाई लड़ी। आमेर विकास मॉडल पूरे प्रदेश और देश में चर्चित हैं, विधायक कोष का सवा सौ प्रतिशत खर्च किया 10 वर्षों में 1500 करोड़ के विकास कार्य आमेर में करवाएं। 19 करोड़ रुपये से अधिक के विकास के कार्य करवाकर स्कूलों के निर्माण से लेकर लाइब्रेरी से लेकर बच्चियों के लिये टॉयलेटस बनवाएं। नौजवानों के लिये आमेर में रोजगार मेला, बच्चियों के लिये सुकन्या समृद्धि, खिलाड़ियों के लिये मैराथन, इस तरीके के नवाचार भी हमने किये, दिव्यांगों के लिये स्कूटी, रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक काम भी अभियान के
रूप में जमीनी स्तर पर किए।

यह भी पढ़े

VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़

अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news

वीडियो
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA