
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली में मेडतिया सिलावट सेवा संस्थान के तत्वाधान में 17 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
बाली तहसील के मदार सैयद बावा दरगाह के प्रांगण में मेड़तिया सिलावट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम मै आये हुए अतिथियो का माला व साफा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। वही कार्यक्रम में इस्लामी तरीके से नात सरीफ पेश कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। जिसमे समाज की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक पुरुष्कार दिए गए।
जिसमे मुख्य अतिथि जनाब अजीज खान मेहर जनाब हाजी डॉक्टर नूर मोहम्मद सदर नसूरीदीन तार मोहम्मद हाजी रफीक मोहम्मद जाफर हुसैन डॉक्टर रशीद खान के द्वारा बोर्ड परीक्षाओ मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले समाज के छात्र छात्राओ को समाज की और से पारितोष किया गया।
वही कार्यक्रम में आये हुए छात्र छात्राओं में सर्वाधिक अंक जास्मिन सिरोही ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं सीकर मै सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है जिसके पिता मरहूम मेहबूब खान जिनकी रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी उसके बावजूद भी उनकी वालदा ने जास्मिन को आगे पढा रही है।
इस पर समाज के लोगो के द्वारा जोर जोर से तालिया बजा कर जास्मिन और जास्मिन की वालदा की हौसला अफजाही की वही फ़िज़ा खान तखतगढ़ ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये जिनके पिता कलर का काम करते हुए अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा हासिल करवा रहे है वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीज खान मेहर की और से समाज के बालक बालिकाओं को अपने जीवन मै आगे बढ़ने व पढ़ाई के महत्व को बताया साथ ही मुस्लिम समुदाय जो हमेशा से ही पिछड़ा हुआ है जिसमे समाज के लोगो को आगे आकर समाज को नये आयाम कायम करने व अपने बालक बालिकाओं को दिन पर चलने व दिन और दुनियावी तालीम हासिल करने की गुजारिश की वही सिलावट समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
कार्यक्रम मै मोहम्मद अजीज खान, दाऊद खान, आमीन खान, फिरोज खान, सहजाद खान, सकिल मोहम्मद, डॉक्टर रमजान खान, मंच संचालन यासीन खान जी की और से किया गया। (मोहसिन खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़े
VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA