बाली- कॉग्रेस के लिए बुरी खबर, धनेरा परिवार हुआ बीजेपी में सम्मलित, बीजेपी प्रत्यासी ने एक दर्जन से अधिक गावो में किया जनसम्पर्क, काफिला देखने सड़को पर उमड़ी भीड़ का देखे VIDEO

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/शेरू सिंह

बाली। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आज विधानसभा चुनावो के मध्य नजर विधानसभा के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान रेला वरावल कोठार भन्दर वीरमपुर चामुंडेरी वेलार पटेल कम्पा चिमनपुरा मालनु लालपुरा मालदर लुन्दारा के गांव के चुनावी जनसंपर्क दौरे पर रहे। जनसंपर्क दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याशी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के स्वागत में ग्रामीणों ने पंख पावडे बिछाते हुए स्वागत किया चामुंडेरी बेड़ा वेलार सहित विभिन्न गांव में ग्रामीणों ने छट्टी बार भी बाली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की मंशा और बात को लेकर उत्साह पूर्वक नजर आए और जगह-जगह बीजेपी जिंदाबाद पुष्पेंद्र सिंह राणावत जिंदाबाद के नारे लगे वही समर्थकों की गाड़ियों के काफिले की गाड़ियों के साथ एक गांव से दूसरे गांव काफिला देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़े।

वरावल के फोटो देखे

VIDEO

भाजपा का बड़ा कुनबा धनेरा परिवार कांग्रेस छोड़ बने भगवाधारी

बाली कांग्रेस नेता व भन्दर चामुंडेरी निवासी मोहनलाल धनेरा युवा कांग्रेस नेता विप्रो फाउंडेशन के सदस्य व समाजसेवी हितेश धनेरा व वरिष्ठ एडवोकेट मुकेश धनेरा के साथ विभिन्न कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान धनेरा परिवार के साथ भाजपा परिवार के सदस्यों ने जोरदार स्वागत कर बहुमान कर गांव में निकल रहे बीजेपी के चुनाव रैली के वहां पर भाजपा प्रत्याशि के साथ सवार होकर बीजेपी के समर्थन में मतदान की अपील की।
गौरतलब है कि मोहनलाल धनेरा कांग्रेस के टिकट पर पूर्व में पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं वह इनका उनके परिवार का योगदान क्षेत्र कभी भूल नहीं सकता समाज सेवा हो या गौ सेवा मोहनलाल धनेरा परिवार पहचान का मोहताज नहीं हर पल सुख दुख में साथ रहकर कांग्रेस की नीतियों को सदैव आगे बढ़ाने के बावजूद वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट की नामांकन की बात हो या कांग्रेस में कांग्रेस में जब टिकट दावेदारी की चर्चा हो रही थी तो चामुंडेरी गांव में पार्टी अपने परंपरागत वोट की विभिन्न जाति वर्ग के लोगों कार्यकर्ताओं जमीन से जुड़े कांग्रेस के वफादार बुजुर्गों के अनदेखी लगातार की जाती रही इसके बाद चामुंडेरी में मात्र व्हाट्सएप पर नेतागिरी करने वाले युवा के भरोसे कोई तो दावेदार बन गया तो कोई टिकट लाने के बाद कई समाजों को वंचित कर व कांग्रेस के वरिष्ठ जनों की भी अन्देखी के चलते ऐसे लोगों की वजह से कांग्रेस की बत्तर हालात को समझते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला परिवार के साथ लिया । कॉग्रेस छोड़ बीजेपी में आये मोहनलाल धनेरा ने कहा वह इसलिए की कॉग्रेस पार्टी में मौका फर्सत लोगों की आवश्यकता वोट वाले नेताओं की नहीं इसलिए मैंने आहत होकर कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। मोहनलाल धनेरा ने कहा कि मैं वह मेरा परिवार तन मन धन से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को जीताने का कार्य करने के साथ पार्टी की रीती नीतियों में सदैव विश्वास कर उसके साथ चलने का संकल्प लेते हैं।

कोठार पंचायत के अधिनस्त वेलार ग्राम में बीजेपी के समर्थन में उमड़ी भीड़
बीजेपी में सम्मलित होते ही विधायक के करीबी बने धनेरा

मोहनलाल धनेरा परिवार का क्षेत्र में बड़ा जन आधार है ऐसे नेता ने अपनी अनदेखी से आहत होकर एक वजूद वाले कांग्रेसी को कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा वो भी विधानसभा चुनावो के मध्य नजर कांग्रेस को नुकसान देती है या फायदे में रखती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा परंतु धनेरा परिवार द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद काय्यासो की अटखले तेज हो गई है की अन्य और भी बड़े कांग्रेस चेहरे भाजपा में सम्मिलित हो सकते हैं

गौरतलब है कि आज के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के जनसंपर्क कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे इसलिए हमें सभी का नाम पद ज्ञात नहीं होने की वजह से सभी का नाम नहीं लिखने व सामूहिक खबर का रूप दिया है।

चामुंडेरी में बीजेपी प्रत्यासी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की सभा में जयकारे लगाते चामुंडेरी पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत
https://www.instagram.com/reel/CzoKQqgtXKQ/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

चामुंडेरी में डॉ राणावत के जयकारे सुने

यह भी पढ़े

VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़

अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news

वीडियो
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA