ट्रेलर- कार की टक्कर, एक ही परिवार के 6 की मौत: मृतकों में पति-पत्नी सहित 3 बच्चे भी शामिल

PALI SIROHI ONLINE

बाड़मेर-बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 68 पर कार व ट्रेलर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी सहित 3 बच्चे भी शामिल हैं। मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके का है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में जाम को खुलवाया

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चे, पति-पत्नी सहित 6 लोग कार में सवार थे। इनके साथ परिवार की एक और कार आगे चल रही थी। ये लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। सोमवार शाम करीब 4.15 बजे नेशनल हाईवे-68 पर सूरते की बेरी के पास पीछे चल रही कार व ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

जानकारी के अनुसार, परिवार महाराष्ट्र के जलगांव से दीपावली पूजन कर घूमने के लिए निकला था इसी दौरान पीछे चल रही कार में ओवरटेक करता हुआ ट्रेलर आ घुसा। कार में सवार तीन बच्चों सहित पति-पत्नी के शव बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

दूसरी कार में आ रहे परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतकों में धनराज (45) पुत्र नगराज निवासी जलगांव महाराष्ट्र, स्वरांजलि (5) पुत्री धनराज, प्रशांत (5) पुत्र योगेश, भाग्य लक्ष्मी (1) पुत्री योगेश, गायत्री (26) पत्नी योगेश हैं वहीं सोनवरो (40) पत्नी धनराज जलगांव, महाराष्ट्र गंभीर घायल है। शवों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। वहीं घायल महिला को सांचौर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े

*VIDEO बीजापुर में विधायक निवास पर मेंले सा माहौल, दिनभर रहा ट्राफिक जाम, मालाओ साफों का लगा पहाड़*

https://palisirohionline.in/2023/11/13/bijapur-diwali-celebration

*अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news


*वीडियो*
https://youtu.be/4yJuXUBrvBA

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA