तखतगढ़-दीपावली पर्व पर तखतगढ़ पुलिस की सहारनीय पहल

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

दीपावली पर्व पर तखतगढ़ पुलिस की सहारनीय पहल

  • लांगरी को रुपए 50,100 नकद एवं मिठाई भेंट कर किया सामान

तखतगढ 12 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) रविवार को दीपावली के शुभ अवसर पर तखतगढ़ पुलिस के समस्त स्टाफ द्वारा थाना तखतगढ़ के लांगरी को साफा एवं माला पहनाकर बोनस के रूप में रुपए 50,100 अक्षरे पच्चास हजार एक सौ नकद व चांदी का सिक्का एवं मिठाई भेंट कर सामान कर अच्छी पहल की है। रविवार को दीपावली के पावन अवसर पर तखतगढ़ थाना निरीक्षा के कैलाश दान चारण, सहायक उप निरीक्षक शेषाराम, हेड कांस्टेबल पदमाराम, गिरधारी सिंह, रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सांवलाराम, तेज बहादुर, आसूचना अधिकारी कुंदन सिंह,सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा रुपए 50,100 राशि संग्रह कर थाना तखतगढ़ के लांगरी मोतीराम देवासी निवासी गोगरा को पुलिस थाना तखतगढ़ के समस्त स्टाफ द्वारा साफा व माला पहनकर बोनस के रूप में रुपए 50,100 , एक चांदी का सिक्का व मिठाई देकर दिपावली की शुभकामनाओं के साथ सम्मान किया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA