
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में नर्मदा नहर परियोजना की दूदवासन माइनर में सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी के चलते सोमवार तड़के चिमडावास गांव के पास माइनर टूट गई। जिससे पानी आसपास के खेतों में फैल गया। वहीं माइनर के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच पाया। जानकारी ‘अनुसार बाराबंदी के कारण पनोरिया वितरिका में 9 से 16 नवंबर तक पहली पाण के लिए रबी की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा था। ऐसे में पनोरिया वितरिका से निकलने वाली दूदवासन ए माइनर में पानी छोड़ा गया था, लेकिन सोमवार तड़के चिमडावास गांव के पास माइनर के क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण पानी माइनर के आसपास के खेतों में फेल गया। माइनर के टूटने की जानकारी के बाद नर्मदा विभाग के अधिकारियों ने पानी को बंद किया।
के
बिना पानी के फसल में हो रहा नुकसान
नहर में पानी 1 नवम्बर को छोड़ा गया था, लेकिन बाराबंदी के कारण पानी 15 दिन बाद इस माइनर में छोड़ा गया था। अब यह माइनर टूट गई। ऐसे में टेल के किसानों को पानी नसीब नहीं हो पाया है। किसान निम्बाराम ने बताया कि रबी की सीजन के कारण खेतों में फसलों की बुवाई कर दी, लेकिन अब पानी नहीं मिलने के कारण खेतों में बोई हुई फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
टूटी माइनर को जल्द ठीक कराया जाएगा नर्मदा नहर परियोजना के एसई श्रीफल मीणा ने बताया कि दूदवासन माइनर के टूटने की जानकारी है। इसको जल्द रिपेयर करवाकर टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने दीपावली की सुभकामनाए दी
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA