
PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत/खीमाराम मेवाड़ा/संदीप दवे/पिन्टू अग्रवाल
पाली। बाली उपखण्ड के संपन्नता, भव्यता उत्साह एवं उमंग का पर्व दीपावली पर्व शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास मनाया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन ने इस बार भी किसी एक से भी विज्ञापन और राजनीती चुनावी माहोल में लालचा ना रखते हुए भी अपने निवास कार्यालय पर रौशनी कर आतिशबाजी की जिसके वीडियो फोटो सलग्न है
व्ही पाली सिरोही जिले के हर गाव ढाणी में लोगों ने अपने-अपने घरों को आकर्षक रूप से सजाया फिर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर धन-वैभव एवं सुख समृद्धि की कामना की। प्रकाश पर्व को लेकर बाजारों में सुबह से ही काफी रौनक दिखी और लोग दीप, मोमबत्ती, पूजन सामाग्री, फूल-माला और घरों को सजाने की सामग्री खरीदने में मशगूल दिखे। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में था जिन्हें अपने अपने अभिभावकों के साथ पटाखे एवं खिलौनों की खरीददारी करते हुए देखा गया।
इसके अलावे घर की बच्चियों ने भी अपने अपने घरों के दरवाजों को आकर्षक रूप से रंगोलियों से सजाया और घरौंदों की पूजा कर संपन्नता, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। अधिकांश घरों में पारम्परिक दीप साथ-साथ इलेक्ट्रिक डेकोरेशन भी देखने को मिला। शहर एवं गांव के हर घर सजे-संवरे दिख रहे थे। संध्या ढलने के बाद शुरू हुआ आतिशबाजियों का दौर देर रात तक जारी रहा। दीपावली के उत्साह और उमंग में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल दिखे।
इस दौरान लोग अपने अपने घरों व दुकानों में भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया। पूजन के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अन्न ग्रहण किया। इस दौरान बच्चों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर बीते वर्षों की तुलना में मिट्टी के दीपों का प्रयोग अधिक हुआ तथा पटाखे पटाखों की गूंज रुक रुक कर आती रही। वहीं चाईनीज लाईट बहुत कम जगहों पर टिमटिमा रहा था जिससे पिछले साल की तुलना में प्रदूषण कम हुआ और लोग चैन से सांस लेते रहे और सोते रहे। वहीं स्थानीय पुलिस अग्निशमन सेवा के साथ रात भर अपने कर्तव्य पर मुस्तैद थे।
https://youtu.be/gnMu1OwejPY///
पाली सिरोही ऑनलाइन पर हुई आतिशबाजी का वीडियो देखें

दीपावली से जुड़ी यह भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने दीपावली की सुभकामनाए दी
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA