दीपावली पर मिलने जा रहे थे, हादसे में मौत: कार ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली में दीपावली की देर शाम रोहट के निकट कार ड्राइवर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां एक की मौत हो गई। वही दूसरे को जोधपुर रेफर किया गया।

रोहट थाने के ASI रिडमल ने बताया कि रोहट निवासी 47 साल का सोहनलाल पुत्र कानाराम खटीक अपने दोस्त रोहट निवासी 52 साल के जवरीलाल उर्फ कालू पुत्र ओकाराम आचार्य के साथ दीपावली को लेकर अपने परिचितों से मिलने के लिए रोहट से निंबली गांव बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से गुजरात नंबर के कार ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रोहट हॉस्पिटल लाया गया। जहां जवरीलाल उर्फ कालूराम आचार्य की मौत हो गई। जिसकी बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। वही गंभीर घायल सोहनलाल खटीक को जोधपुर रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

दीपावली पर घर में छाया मातम
दीपावली के दिन जवरीलाल की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि कुछ देर में आने का कहकर घर से निकले जवरीलाल अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। वही गंभीर घायल सोहनलाल का भी जोधपुर में इलाज चल रहा है। ऐसे में परिजनों की दीपावली की खुशी काफुर हो गई। वे भी जोधपुर हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाने में जुटे है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA