होटल मालिक को ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए: गरीब समझ कर काम पर रखा था

PALI SIROHI ONLINE

अजमेर-सरवाड़ में एक महिला ओर से होटल मालिक को धोखाधड़ी कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि महिला ने करीब दस लाख रुपए व जेवरात अब तक ऐंठ लिए और झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर अब भी ब्लैकमेल कर रही है। इसमें महिला के कुछ रिश्तेदार भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसके पति की बाजार में चाय व खाने की होटल है। पिछले एक डेढ़ वर्ष वर्ष से पति काफी गुमशुम व परेशान रहने लगे तो पूछा लेकिन हर बार टाल देते थे। लेकिन पिछले 6 माह से वो बहुत ज्यादा ही परेशान रहने लग गए और होटल भी बहुत कम जाते। घर पर ही गुमशुम व उदास रहने लगे जिससे उनकी तबीयत भी ज्यादा खराब हो गई। जब उनके बार बार पूछा तो बताया कि करीब दो साल पहले वो होटल पर ही काम कर रहे थे, तभी एक महिला होटल में बर्तन धोने का काम मांगने आई। उसकी गरीब हालत देखकर व होटल में भी काम करने वालो की जरूरत होने से उसको काम पर रख लिया।

कुछ दिनों बाद उसने फोन पर बातें करके प्यार के जाल में फंसाने लगी और जबरन शारारिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगी। मना करने दुष्कर्म का झुठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। उससे करीब 10 लाख रुपए और सोने की झुमकी, चादी के जायजेब, गले का हार आदि जेवरात भी मंगा कर ले लिए। जिससे वो काफी परेशान हो गए। यह औरत पूर्व से भी कितने ही लोगों को फसा कर रुपए एंठ चुकी है। इसमें उसके रिश्तेदार भी शामिल है। बदनामी के डरते से अब तक ब्लैकमेल होते आए और अब फिर धमका रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA