विधायक के सुरक्षा गार्ड व ग्रामीण में विवादः चुनाव प्रचार के दौरान घटना, एक दूसरे के खिलाफ मामला

PALI SIROHI ONLINE

अजमेर-किशनगढ़ विधायक व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुरेश टांक के चुनाव प्रचार के दौरान बोराड़ा थाना क्षेत्र के गांव गोठियाना में शनिवार को सुरक्षा गार्ड व ग्रामीण में विवाद हो गया। विधायक के सुरक्षा गार्ड व ग्रामीण ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बोराड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच केकड़ी सीओ संजय सिंह को सौंपी है।

ग्रामीण का आरोप सुरक्षा गाडों ने की मारपीट

गोठियाना निवासी भागचन्द पुत्र हरजी बैरवा ने रिपोर्ट दी कि 11 नवम्बर को सुबह करीब 10 व 11 बजे के बीच वह अपने ही गांव में बकरियां चराने जा रहा था। तभी बीच रास्ते में ही विधायक सुरेश टांक गांव में प्रचार-प्रसार करने आए। इनके निजी अंग रक्षक दुर्गा सिंह निवासी मण्डोती ने गाड़ी से उतरते ही गाली गलौज की और टोकने पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इस दौरान विधायक के अंग रक्षकों ने मारपीट भी की, जिसके चलते होठ पर चोट आई और खून भी निकल रहा है। पीड़ित की रिपोर्ट पर बोराड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है।

सुरक्षा जवान का आरोप ग्रामीण ने धक्का मुक्की की

पुलिस लाइन अजमेर के कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि 11 नवम्बर को विधायक टांक चुनाव प्रचार पर थे। ग्राम गोठियाना में शिव मंदिर में कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक व्यक्ति विधायक की गाड़ल के पास आकर गाली-गलौज करने लगा। तब विधायक व ग्रामीणों ने समझा कर भेज दिया। जब तेजाजी के मंदिर की तरफ जा रहे थे, तब वह व्यक्ति अपने घर से अचानक लकड़ी लेकर विधायक की गाड़ी के सामने आ गया व गाड़ी के कांच व गाड़ी पर वार करने लगा। उसे रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगा। इस दौरान गांव वाले आकर उसे ले गए। वह व्यक्ति शराब के नशे में था व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसका नाम भागचन्द बैरवा बताया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA