
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-घर के बाहर ऑटो खड़ा करने को लेकर नाराज पड़ोसी ने देर रात आग लगा दी। ऑटो मालिक का बेटा जब रात को घर लौटा तो पता चला। पीड़ित ने पड़ोसी के खिलाफ क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जटिया हिल्स दाता नगर निवासी रामदेव गुर्जर पुत्र चर्तुर गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि रात आठ बजे ऑटो घर के बाहर खड़ा किया। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला रवि पुत्र राम सिंह ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर टोका । उसने कहा कि वह इस गाड़ी को आग लगा देगा। लेकिन वह शराब के नशे में था। इसलिए उससे कोई बात नहीं की और घर के अन्दर चला गया। रात बारह बजे वापस गाड़ी तो सुरक्षित खड़ी थी। इसके बाद रात को साढ़े तीन बजे जब बेटा टेम्पो लेकर आया तो देखा कि ऑटो में आग लगी थी। उसने आवाज लगाई तो बाहर आकर देखा। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कुम्भाराम को सौंपी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA