गुजरात जा रही 851 पेटी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू-नाकाबंदी: 3 दिन से फिराक में था आरोपी, खेप पहुंचाने से पहले ही मावल बॉर्डर पर पकड़ा

शहर की रीको थाना पुलिस ने तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही 581 पेटी शराब जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ताज्जुब की बात यह है कि यह शराब सिरोही के आबकारी गोदाम से उठाई गई थी, जिसे जिले के तीन क्षेत्रों में आए सरकारी ठेकों पर सप्लाई करना था लेकिन आरोपी इन्हें गुजरात में अन्य तस्करों को सप्लाई के लिए निकल गया। इस दौरान पुलिस ने पहले ही उसे धर लिया।

रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए रीको इलाके से गुजरात जाने वाली बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो राजस्थान निर्मित शराब की 581 पेटी पाई गई, जिस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में बेचराराम पुत्र जालाराम रेबारी निवासी आवला अमीरगढ़ को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और रीको पुलिस थाने के एक मामले में आरोपी वांछित भी था। पुलिस ने मामले में आरोपी से पूछताछ कर शराब ठेकेदार सुनील दर्जी, नरपतसिंह, मिथुन, आसु अग्रवाल सहित अन्य 9 जनों को आरोपी बनाया है। इस मामले में जांच की जा रही है।

माउंट, आमथला व चंद्रावती के सरकारी ठेकों पर सप्लाई होनी थी : पुलिस ने बताया की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी शराब से भरा ट्रक सिरोही आबकारी गोदाम से शराब भरकर लाया था। यह शराब माउंट आबू, आमथला और चंद्रावती क्षेत्र में शराब के ठेकों पर शराब सप्लाई करनी थी लेकिन चालक द्वारा आबकारी के गोदाम से शराब भरकर शराब के ठेकों पर ना भरकर उसे गुजरात ले जाने के लिए निकल गया और पुलिस ने मावल बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 3 दिन से तस्करी के जरिए शराब गुजरात ले जाने की फिराक में था और पुलिस की भी इतने दिन से आरोपी पर लगातार नजर थी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA