दो गुटों में मारपीट, दो घायल दोनों ओर से मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-मामूली विवाद में दो गुटों मारपीट हो गई जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मारपीट के बाद देर शाम को इस मामले में एक पक्ष का वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो सकेगा कि यह वीडियो उक्त घटना से संबंधित है या नहीं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रीको एरिया में शनिवार शाम को हुई।

शराब पीने पर टोका
कृष्णापुरी निवासी गणेश पटेल ने सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मैंने जयंती भाई लोहार का खेत गुर्जर होटल के पास ठेके पर ले रखा है, वहां शनिवार शाम करीब 4:00 बजे गोयली निवासी जोगाराम देवासी को बकरियां चराने के लिए कहा था। लेकिन जोगाराम शराब पीकर वही सो गया। उसकी बकरियां आसपास के खेतों में घुस गई। जब मैंने जोगाराम को शराब पीने से टोका तो वह मेरे साथ झगड़ा करने लगा। उसने मेरे सिर पर लाठी से वार कर दिया। होटल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मुझे छुड़वाया।

दोस्तों से पिटवाया
गोयली निवासी भोलाराम पुत्र ओबराम रेबारी ने इसी मामले में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके सगे ताऊ का लड़का जोगाराम पुत्र सांकला राम, जोकि बकरी चराने का काम करके अपना जीवन यापन करता है। वह शनिवार शाम 4:30-5:00 के बीच बकरियां चराने के लिए सिरोही रीको एरिया में गया हुआ था। वहां गणेश घांची निवासी घांचीवाडा आया तथा उसे जबरदस्ती शराब पिलाने के लिए उसे खेत में लेकर चला गया। वह शराब पिलाने के बाद जोगाराम से गाली गलौज कर थापो मुक्को से मारपीट करने लगा। जब जोगाराम अपनी जान बचाकर भागने लगा तो उसने अपने 4-5 साथियों को बुलाया, जिन्होंने जोगाराम का रास्ता रोककर उससे मारपीट की। आरोपियों को जोगाराम शक्ल से पहचानता है। जोगाराम ने यह घटना उसे बताई है। उसके शरीर पर गंभीर और साधारण चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों ओर से मामले दर्ज कर मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल लखपत सिंह को सौंपी है।

मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि रिको क्षेत्र में हुई मारपीट की वारदात के करीब 3 घंटे बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। इस वीडियो की सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगी कि मारपीट की वारदात को कैद करने वाला यह वीडियो किसका

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA