
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कांडला राजमार्ग स्थित कृष्णगंज स्कूल के सामने रविवार दोपहर तेज रफ्तार टाइल्स से भरा हुआ ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कार के ऊपर जाकर पलट गया। हादसे में टॉला ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कांडला राजमार्ग स्थित सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज गांव में स्कूल के पास कांडला पोर्ट से टाइल्स भरकर जयपुर की ओर जाने वाला ट्रॉला जैसे ही स्कूल के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित हो गया और एक मकान के मुख्य गेट के बाहर खड़ी कार के ऊपर जाकर पलट गया। कार के ऊपर पलटते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में टॉला ड्राइवर केबिन में फंस गया। वाहन पलटने की सूचना मिलती ही गांव के काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और ट्रॉला के अंदर फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला। लोगों ने एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए रवाना किया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र की कृष्णगंज पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और हाईवे अथॉरिटीज और वाहन मालिक को सूचना दी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA