दुकान में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर राख, करोटी में हुआ हादसा

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-रेवदर कस्बे के निकटवर्ती करोटी में आबूरोड मार्ग पर स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार दोपहर 2.30 बजे आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और काफी देर तक धुएं का गुबार उठने लगा। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया।

दुकान मालिक नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि करोटी में उनकी कबाड़ की दुकान है। दोपहर के समय कबाड़ की दुकान के बाहर पड़े सामान के आस पास अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग की चिंगारी दुकान के अंदर पहुंचने से अंदर पड़ा सामान जलकर राख हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि दुकान में रखा करीब 3 लाख का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।

सूचना पर एसडीएम दूदाराम हुड्डा, तहसीलदार मनोहर सिंह, सीआई कपुराराम चौधरी, जयंतीलाल, पटवारी रामाराम देवासी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से आबूरोड में दमकल को सूचना दी गई, लेकिन दमकल 1 घंटे बाद पहुंची तब तक ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पा लिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA