सर्द हवाओं के साथ ठंड की शुरुआत: भीलवाड़ा, सिरोही, श्रीगंगानगर और संगरिया में 15 डिग्री से नीचे आया पारा,

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-सर्द हवाएं चलने के साथ ही प्रदेश में सर्दी का आगाज हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलीं, जिससे एकाएक दिन-रात का पारा लुढ़क गया। राज्य के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई और रात के पारे में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट हुई। इससे पहले न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच था जोकि शुक्रवार रात कई शहरों में 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। इसके अलावा कई शहरों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाया

इन शहरों में 4° तक गिरावट
24 घंटे में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट हुई। वहीं सिरोही 11.2, संगरिया 12.3, श्रीगंगानगर 12.8, भीलवाड़ा 12.6, पिलानी 13.1, डबोक 13.4 डिग्री दर्ज हुआ गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी भी 200 से 300 मीटर ही रह गई।

अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहेगा और उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेंगी। ऐसे में दिन-रात का पारा लुढ़केगा । श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, सीकर समेत कुछ शहरों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलेंगी।

जोबनेर-दिल्ली बाइपास पर सुबह घना कोहरा, वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी
शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार अल सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। इससे राजमार्ग पर भी वाहन रेंग रेंगकर चले। दिन में भी 10 बजे तक भी वाहन चालकों ने लाइट जलाए रखा। कोहरे के साथ ही लोगों को सर्दी का एहसास भी होने लगा। जहां रोजाना दिन में चुभने वाली धूप शनिवार को लोगो को धूप सेंकने को काफी इंतजार करना पड़ा।

गौरतलब है की नवंबर माह में अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगती है लेकिन सर्दी नहीं पड़ने से लोगो को पिछले दिनों से दिन में आमजन को तेज धूप का अहसास हो रहा था। इस दौरान दृश्यता भी सिर्फ 100 मीटर ही रही। कुछ स्थानों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

इस बार दो हफ्ते देर से सर्दी ने दस्तक दी इस बार मानसून सितंबर के आखिरी हफ्ते में विदा हुआ था । अमूमन मानसून सीजन के खत्म होने के तीन से चार हफ्ते बाद सर्दी का आगमन हो जाता है। इस बार सर्दी का सीजन दो हफ्ते देरी से शुरू हुआ है। अक्टूबर में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा था। नवंबर के आखिरी हफ्ते तापमान तक ज्यादातर शहरों में 10 डिग्री से नीचे चला जाता है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA