
PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
गोयली/पिंडवाड़ा-विजयपताका महालक्ष्मी धाम 36कॉम के सैंकड़ों लोगों ने लिया नवम पैदल यात्रा में भाग
गोयली कस्बें से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के मौके पर नवम पैदल यात्रा विजयपताका तीर्थ महालक्ष्मी धाम द्वारा आयोजन किया गया।
पैदल यात्रा प्रातः गोयली खेतलाजी मंदिर से रवाना होकर गोयली चौराहा होते हुए, मांडवा हनुमान जी मंदिर होकर सारणेश्वर महादेव मंदिर पुलिया के समीप स्थित विजयपताका महालक्ष्मी धाम पहुंची। पैदल यात्रा में 36 कौम के करीब 350 से 400 श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदू भाई जैन ने बताया कि महालक्ष्मी जी का मेला धनतेरस से लाभ पंचमी तक विशेष पूजा अर्चना की जाती है। साथी इस मौके पर पूरे दिन भोजन प्रसादी का आयोजन एवं विशेष पूजा अर्चना का आयोजन भी किया जाता है। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश से हजारों श्रद्धालु बाग लेने यहां पहुंचते हैं। धनतेरस के मौके पर पर्व पर कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए जिसमें पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, एडवोकेट अशोक पटेल, अनिल त्रिवेदी, रवीना, प्रवीण चौधरी व छगनलाल बोराणा के साथ कई श्रद्धालु मौजूद थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA