
PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा-दीपावली के चिराग जलने से पहले एक घर का इकलौता चिराग बुझ गया। माण्डल थाने के लुहारिया गांव में बिजली के खंभे पर काम के दौरान बिजली विभाग कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करंट लगने से ठेकाकर्मी लाइनमैन की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व आक्रोशित भीड़ ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल पुलिस चौकी एवं विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा मचाते हुए 50 लाख का मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे।
दांता निवासी कैलाश ( 34 ) पिता हरदेव शर्मा बिजली निगम ठेकेदार के यहा ठेके पर लाइनमैन था। शनिवार शाम को सुहारिया में टूटे हुए तारों को जोड़ने के लिए कैलाश बिजली के खंभे पर चढ़ा इस दौरान बिजली विभाग के लाइनमैन ने लाइन बंद नहीं की और कैलाश को 11 केवी की लाइन से करंट लग गया। उसे पहले निजी बाद में महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों व आक्रोशित भीड़ ने हॉस्पिटल पुलिस चौकी एवं विद्युत वितरण निगम कार्यालय भीलवाड़ा के बाहर जमकर हंगामा मचाया। मृतक के परिजनों में 50 लाख का मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल चौकी पर पहुंचे सीओ सिटी देशराज, एसडीम व अन्य लोगों ने परिजनों से वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं। देर रात तक भी आक्रोशित भीड़ विद्युत निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी रही और किसी माँग पर सहमति नहीं बनी।
घर का इकलौता चिराग :-
मृतक कैलाश दो बच्चों का पिता, तीन बहनों का भाई और अपने माता पिता का इकलोता चिराग था ।
पत्नी हुई बेसुध :-
घटना का पता चलने के बाद मृतक की पत्नी बेसुध हो गई और बच्चों व माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था।
प्रत्याशी पहुँचे प्रदर्शन में
घटना के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन व धरने पर भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी व माण्डल प्रत्याशी उदय लाल भड़ना धरना स्थल पर पहुंचे और विरोध दर्शाया ।
खबर फैलते गई भीड़ बढ़ती गई :-
युवक की करंट लगने से मौत की खबर भीलवाड़ा शहर एवं माण्डल में जैसे-जैसे फैलती गई वैसे-वैसे लोग विद्युत निगम कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो विरोध प्रदर्शन करते रहे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA