दुर्घटना में आर्मी क्लर्क की मौत: पत्नी गंभीर घायल, टक्कर मारने के बाद कार को घसीटता ले गया टैंकर

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर लगने से कार सवार आर्मी क्लर्क की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे जोधपुर ले गए। हादसा कांडला राजमार्ग स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में अनादरा रोड स्थित जीएसएस के पास हुआ।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर पूरा राम ने बताया कि

नीलकंठ नगर मंडोर जोधपुर निवासी लक्ष्मण दास वैष्णव पुत्र अंबादास वैष्णव और उनकी पत्नी हेमा वैष्णव कार में सवार होकर जामनगर गुजरात जाने के लिए रवाना हुए थे। सिरोही अनादरा चौराहे से करीब 2 किलोमीटर दूर जीएसएस पुलिया के पास तेज रफ्तार टैंकर ओवरटेक करते हुए आया और कार को टक्कर मारने के बाद उसे दूर तक घसीट ले गया। इस हादसे में कार में सवार लक्ष्मण दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी हेमा के दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने तथा सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायल को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रवाना किया। जबकि क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह फंसे हुए लक्ष्मण दास को करीब आधे घंटे बाद काफी मशक्कत से निकाला जा सका।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन शनिवार दोपहर सिरोही पहुंचे। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण दास वैष्णव, जोकि भारतीय सेना, जम्मू में लिपिक पद पर कार्यरत थे, छुट्टी लेकर जोधपुर आए थे। दिवाली मनाने के लिए पत्नी को साथ लेकर उनके ससुराल जामनगर जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA