
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। युवक के दोस्तों ने उसे सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे लोगों ने बाहरी घाटा टनल के पास पीछा कर पकड़ा और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हादसा ब्यावर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार खींवसर नागौर निवासी महेंद्र सिंह जाट(19) पुत्र कानाराम जाट अपने कुछ साथियों के साथ अलग-अलग कारों में गुजरात से खीवंसर नागौर की तरफ लौट रहा था। पिंडवाड़ा तथा सिरोही के बीच नया सानवाड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे एक होटल से पानी की बोतल खरीदने के बाद महेंद्र वापस सड़क पार कर वापस लौट रहा था, तभी पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारी दी। हादसे में महेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगी, उसके साथियों ने कार से उसे सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद कार ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। जिसे महेंद्र सिंह के साथियों ने पीछा कर किसी तरह सिरोही टनल से करीब आधा किलोमीटर पहले विधि कॉलेज के पास पकड़ लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा कार में मौजूद दो परिवार के लोगों को सुरक्षित लेकर कोतवाली की तरफ लौट गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सुबह मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA