
PALI SIROHI ONLINE
पाली-दीपोत्सव के पंच पर्व का आगाज धनत्रयोदशी शुक्रवार से हुआ। बाजार दिन भर ग्राहकों से गुलजार नजर आया। ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, फर्नीचर, साड़ियां, रेडिमेड गारमेंट, मोबाइल का बाजार खरीदारों से गुलजार नजर आया।
सुबह से लेकर शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। अच्छी खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। आलम यह था कि देर शाम तक बाजार खरीदारों से गुलजार था। ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिली। औसतन पाली में करीब 150 करोड़ का व्यापार हुआ। सच कहें तो फाइनेंस कम्पनियों ने लोगों के सपने पूरे करने आसान कर दिया है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, मोबाइल पर तुरंत फाइनेंस हो जाता है। ऐसे में लोगों के अपने खरीदारी करना आसान कर दिया है। साथ क्रेडिट, डेबिट कार्ड भी खासे चलन में है।
किसी ने खरीदे चांदी के सिक्के, नोट ने किसी ने खरीदे चांदी के पटाखे
धनतेरस पर शहर का बाजार गुलजार नजर आया। ज्वेलर्स ने आकर्षक रूप से बाजार को सजा रखा था। यहां कोई चांदी के सिक्के तो कोई चांदी के नोट खरीदता नजर आया। इसके साथ ही लोगों ने चांदी की पाईजेब, तो किसी ने सोने की अंगूठी, चेन भी खरीदी। सर्राफा बाजार में इस बार खास चांदी से बने लूडो, सांप-सीढ़ी, चांदी के पटाखों का सेट, चांदी का कलश, चांदी का सृपार दान खा था। दुकानदार कार्तिक मेहता ने बताया कि 5 ग्राम से लेकर 100 गाम तक चांदी के सिक्के मौजूद है। चांदी के पटाखों का सेट 15 से 16 हजार का है। इसके साथ ही सोने की पॉलिश किए हुए पटाखों का सेट भी है। चांदी का सांप-सीढ़ी, लूडो को सेट 14 से 15 हजार रुपए का है। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं की सगाई हो रखी है । उनके परिवार की ओर से दीपावली पर मंगेतर को यह आइटम उपहार में भेजे जाते है। वही चांदी के सिक्के, नोट, सुपारी दान, कलश दीपावली पर गिफ्ट करने के लिए भी लोग ले जाते हैं।
टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन
शहर के टू व्हीलर वाहनों के शोरूम में धनतेरस को खरीदारों टू की खासी भीड़ नजर आई। कोई अपने लिए स्कूटी तो कोई बाइक खरीदता नजर आया। धनतेरस पर आकर्षक गिफ्ट और 0 प्रतिशत फाइनेंस सुविधा के चलते खासे वाहनों की बिक्री हुई। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी, कार भी काफी संख्या में लोग शुभ मुहूर्त में घर ले गए। वाहन विक्रेता कम्पनियों के प्रतिनिधि संदीप चौधरी, विनिता देवड़ा ने बताया कि इस बार टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों की खासी बिक्री हुई।
बर्तनों की दुकान पर भी रही खासी भीड़
बर्तनों और कीचन वेयर की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखने को मिली। कोई कूकर खरीदते हुए तो कोई बर्तनों का सेट खरीदती नजर आई। धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक – इलेक्ट्रिक मार्केट
पाली शहर का इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीक मार्केट में भी शहरवासियों की खासी भीड़ देखने को मिली। कोई अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन की वॉशिंग मशीन, तो कोई LCD खरीदता नजर आया। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक शोरूम पर भी शहरवासियों की भीड़ दिखी। विक्रेता मनीष पाटनेचा ने बताया कि लोगों लेटेस्ट डिजाइन के वॉशिंग मशीन, एलसीडी सहित अन्य सामान खरीदा।
गारमेंट साड़ियों की दुकान पर अच्छी भीड़
शहर में रेडिमेड गारमेंट, साड़ियों की दुकानों पर भी धनतेरस खरीदरों की खासी भीड़ रही। महिलाएं खुद के लिए साड़ियां और सौन्दर्य सामग्री खरीदती नजर आई तो कोई बच्चों के लिए लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीदती नजर आई। रेडिमेड गारमेंट शोरूम संचालक दिलीप भेरवानी ने बताया कि इस धनतेरस पर रेडिमेड गारमेंट की भी खासी बिक्री हुई।
फर्नीचर खरीदने को भी लग भीड़
फेस्टिवल ऑफर में धनतेरस पर फर्नीचर खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। कोई अपने लिए सोफा कम बेड खरीद रहा था तो कोई सोटा सेट, तो कोई कुर्सियों का सेट और अलमारी खरीदते नजर आया। धर्मेन्द्र बेनिवाल ने बताया कि ऑफर के चलते शहरवासियों ने धनतेरस अपनी जरुरत का खूब फर्नीचर खरीदा।
खूब बिके मोबाइल भी
शहर का मोबाइल मार्केट भी आज खरीदारों से गुलजार नजर आया । शहरवासी यहां अपनी पसंद का लेटेस्ट मोबाइल खरीदते नजर आए। ज्यादातर लोग अच्छी क्वालिटी के कैमरे और प्रोसेस वाला मोबाइल खरीदना ज्यादा पसंद करते दिखे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA