बंदर ने 8 लोगो को घायल किया: 12 घंटे बाद वनविभाग ने पकड़ा, लोगो ने ली चैन की सांस

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू-हिल स्टेशन माउंट आबू में एक उत्पाती बंदर ने पिछले कुछ दिनों में 8 टूरिस्ट पर हमला करके उन्हें काटकर घायल कर दिया। इसके बाद डीएफओ विजयपाल सिंह के नेतृत्व में टीम रेंजर गजेंद्र सिंह, मोहनराम, रामकुमार यादव और माउंट वाइल्डलाइफ डॉ. किशन डामोर की टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद उत्पाती बंदर को पकड़ा।

डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि लगभग दो दिनों से हमारी टीम को मेरे द्वारा अधर देवी मन्दिर पर भेजा गया था। जहां 12 घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद बंदर को टीम ने शुक्रवार को सवेरे अधरदेवी से पकड़ कर रेस्क्यू किया है। वहीं हमारी टीम की ओर से अधरदेवी के रास्ते मे कुछ जगहों पर आम सूचना का नोट भी लिखवाया गया है। जिसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजकीय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि पिछले बंदर के काटने से घायल हुए हैं। जिनमें सुषमा (50) निवासी मध्य प्रदेश, रमेश (34) निवासी जालौर, अक्षय निवासी जनता कॉलोनी माउंट, दरिया (28) निवासी जनता कॉलोनी माउंट, संघमित्रा (55) निवासी डूंगरपुर, मिठू (55) निवासी डूंगरपुर, बालू सिद्धार्थ (12) निवासी सूरत एवं आयुष राठौर (13) निवासी सूरत शामिल है।

प्रधान पुजारी अर्बुदा देवी मंदिर ने उपखण्ड अधिकारी को 9 नवंबर गुरुवार को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि गत एक माह से अधर देवी मंदिर की सीढ़ियों से लेकर मंदिर तक कुछ बंदरों द्वारा पर्यटकों पर हमला करके उनको काटा जा रहा है। जिससे काफी लोग जख्मी हो चुके हैं। उक्त बंदरों से पर्यटकों के साथ-साथ हम लोगों को भी खतरा बना हुआ है। हमारा पूरा परिवार अधर देवी पर रहता है। परंतु बंदरों के हमले के कारण हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन बंदरों से पर्यटकों के साथ-साथ हम लोगों को भी खतरा बना हुआ है। जल्द उक्त बंदरों को पकड़वाने के आदेश कराए जिससे पर्यटकों एवं धर्मप्रेमियों को मंदिर आने-जाने में परेशानी न हो।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA