
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कालंद्री थाना क्षेत्र के मडिया और टुआ गांव के बीच भीलों का वेरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को इलाज के लिए सिलदर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सिरोही ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
गढ़ सिवाना जिला जालोर निवासी राजू सिंह पुत्र जबर सिंह और तवा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र पान सिंह बाइक पर माडिया गांव सेतुआ की ओर आ रहे थे। रास्ते में भीलों का बेरा के पास जैसे ही वे पहुंचे, तभी अचानक उनके पीछे से आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों सड़क पर बाइक से दूर छिटककर गिरे और हेलमेट नहीं होने से सिर में चोट लगने से वे दोनों बेहोश हो गए। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने दोनों को प्राथमिक इलाज देते हुए सिलदर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर कालंद्री पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों के परिजनों को सूचना देकर बुलवाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA