
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक ट्रेलर पलटने से दो बाइक पर सवार चार लोग चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। एक दूसरी बाइक पर सवार महिला और पुरुष को मामूली चोट आई है ट्रेलर पलटने से उसमें भरे पशु आहार के कट्टे सड़क के बीच में फैल गए, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टों के नीचे दबे बाइक सवार लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। ट्रेलर के नीचे दबने के कारण एक बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा बगरू सीआई हरिश्चंद्र सोलंकी ने बताया ट्रेलर पशु आहार का चूरा भरकर अजमेर की तरफ जा रहा था। थाने के पास रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। हादसे के दौरान हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। इसको पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात सुचारु करने का प्रयास किया गया। दो क्रेनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को मौके से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA