
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावो के मध्य नजर सभी प्रत्याशी अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बाली विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार से विधायक रहे पुष्पेंद्र सिंह राणावत को इस बार बीजेपी ने छट्टी बार प्रत्याशी घोषित किया है। वही कांग्रेस ने जोधपुर जिले के बद्रीराम जाखड़ को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है। इन सभी के साथ विभिन्न निर्दलीय भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
आज बाली विधायक व भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत के समर्थन में विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के पैतृक गांव बीजापुर के सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह राणावत ने अपने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। जहां बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने भी कांग्रेस नेता बीजापुर सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह राणावत व उनके समर्थको के भाजपा में सम्मिलित होने पर बीजेपी का दुपट्टा व मालाएं पहनाकर भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर सभी का स्वागत किया गया ।
इस दौरान मौजूद लोगों ने बीजेपी जिंदाबाद पुष्पेंद्र सिंह राणावत जिंदाबाद के जयकारों से विधायक निवास को गुंजायमान कर दिया

बीजापुर सरपंच प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह राणावत ने भाजपा जॉइन करने से पहले अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने 2009 से कांग्रेस के सदस्यता कार्यकर्ता के रूप में हर प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए कांग्रेस का प्रचार किया परंतु गत चुनाव में उम्मेद सिंह चंपावत कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी का भी हमने पुरे जोश से प्रचार किया था। परन्तु विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की साधारण कार्यशैली और आमजन के हितेषी होने के चलते उनको जनता ने पांचवी बार भी भारी मतो से जिताकर विधानसभा भेजा।


योगेन्द्र सिंह राणावत ने कहा में सदैव कॉग्रेस समर्पित रहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कांग्रेस समर्थक व विभिन्न समाजों की कॉग्रेस में अनदेखी के चलते मैंने वह मेरे समर्थकों ने भाजपा जॉइन करने का निर्णय लिया व आज हमने सभी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा मैं बीजापुर के ग्रामीणों से अपील करता हूं कि गांव के स्थानीय व्यक्ति के लिए बूथ गांव ढाणी में प्रचार की जिम्मेदारी आप सभी को लेकर गांव के बेटे को जिताकर गांव का नाम क्षेत्र का नाम विधानसभा का नाम जिले ही नहीं प्रदेश भर में रोशन करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व कांग्रेस नेता वरिष्ठ एडवोकेट शैलेंद्र सिंह चौहान सहित विभिन्न लोगों ने भी पुष्पेंद्र सिंह राणावत भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस लेकर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को समर्थन दिया था।




पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA