
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-अजमेर शहर के 2 थाना क्षेत्र में अलग-अलग फांसी का मामला सामने आया है। दो स्टूडेंट्स ने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों ही मामलों में संबंधित पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर भी परिवार से पूछताछ में जुटी है।
केस 1- आदर्श नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर में रहने वाले 10वीं के स्टूडेंट महेश (18) पुत्र गौरी शंकर ने अपने कमरे में चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को आदर्श नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। छात्र के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आदर्श नगर थाना पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है। परिवार के अनुसार 10 दिन पहले ही महेश 18 साल का हुआ था
केस 2- शुक्रवार को धोलाभाटा निवासी यश गोधा पुत्र ओमप्रकाश गोधा ने देर रात घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसे फंदे से उतार कर जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार यश BA फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि सुसाइड के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA