
PALI SIROHI ONLINE
खुले चुनावी कार्यालय प्रसार प्रचार में झूटे प्रत्याशी
तखतगढ 10 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 30 अक्टूबर को भारतीय मुख्य चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन दोपहर तीन बजे तक सात निर्जलियों द्वारा नामांकन वापस खींचने के बाद मैदान में रहे भाजपा कांग्रेस बीएसपी आर एल पी एवं हिंदुस्तान जनता पार्टी सहित दो निर्दलीय कुल 7 प्रत्याशी मैदान में डटे रहने के बाद शुक्रवार को तखतगढ़ सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपने-अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा आयोजित कर चुनावी प्रसार प्रसार में तेजी से शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा तखतगढ़ कस्बे के चक्की गली स्थित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं पंडित कांतिलाल ओझा के सानिध्य में विधिवत वेद मंत्रों के साथ पूजा सुनकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। दरमियां प्रत्याशी द्वारा चुनावी सभा को संबोधित क्षेत्र के नया खेड़ा गोगरा हिंगोला सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र मे चुनाव प्रचार शुरू किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा सुमेरपुर मुख्यालय पर चुनावी कार्यालय खोलकर विधानसभा क्षेत्र के हर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रसार प्रचार तेज कर दिए हैं। तो अन्य पार्टियों के प्रत्याशी एवं निर्दलीय भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
फोटो 03 – 4 तखतगढ में चुनावी कार्यालय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रत्याशी
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA