
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक 10 फीट गहरी खाई में गिरकर बेहोश हो गया। जिसे गुरुवार दोपहर को भैंस चराने पहुंची महिला ने देखा और किसी व्यक्ति की मदद से एम्बुलेंस 108 को सूचना देकर मौके पर बुलाया। एम्बुलेंस ने युवक को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उसे लेकर गुजरात रवाना हो गए। हादसा बुधवार रात करीब 1:00 बजे पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव सावेला के पास हुआ था।
जानकारी के अनुसार वरली निवासी कालूराम (16) पुत्र भगाराम गरासिया बाइक पर घर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह सावेला पुलिया के पास पहुंचा, अचानक किसी वाहन की टक्कर लगने से वह कुछ दूर घिसटने के बाद बाइक सहित करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गुरुवार दोपहर को कोई महिला भैंस चराते हुए जब वहां पहुंची तो उसे घटना का पता लगा । झाड़ियों में बाइक पड़ी थी तथा पास में ही युवक बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। महिला ने तुरंत वहां से जा रहे सवाराम से एम्बुलेंस को फोन करने के लिए कहा।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा घटनास्थल पहुंचे। एक साथी की मदद से उन्होंने घायल को स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर निकाला और वहां प्राथमिक उपचार देते हुए उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के युवक को रेफर कर दिया। इस पर युवक के परिजन उसे गुजरात ले गए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA