सिरोही – भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित सहित तीन को पार्टी ने छः वर्ष के लिए निष्कासित किया

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक मैदान में डटे रहे सिरोही सीट से भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पुरोहित के साथ उनके दो प्रमुख सहयोगी अशोक पुरोहित और सुरेश सगरवंशी को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सभी का निष्कासन छह वर्ष का रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने इस मामले में प्रदेश नेतृत्व की सहमति के बाद कार्रवाई की। कोठारी ने बताया कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओटाराम देवासी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने और अंतिम दिन तक फॉर्म वापस ना लेने के बाद यह फैसला लिया गया है। जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि बगावत पर उतरे हेमंत को मनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कोशिश की गई थी, लेकिन हेमंत ने बगावत का रास्ता चुना इसलिए प्रदेश नेतृत्व से बात कर यह फैसला लेना पड़ा।

हेमंत पुरोहित को पार्टी से बाहर निकालने के आदेश गुरुवार की शाम को जारी किए गए थे। कुछ देर बाद दोनों सहयोगियों को भी पार्टी से बाहर करने के आदेश जारी कर दिया गए। पहला पत्र जारी होने के बाद जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया था कि अशोक पुरोहित पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया था कि पहले अशोक पुरोहित को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में शुक्रवार को नोटिस दिया जाएगा और उसका जवाब आने के बाद उन पर भी फैसला ले लिया जाएगा।

उदयपुर के रहने वाले जिलाध्यक्ष ने हमें पार्टी से निकाला : हेमंत
हेमंत के प्रमुख सहयोगी सुरेश सगरवंशी को पिछले महीने पार्टी से निलंबित किया गया था। पार्टी से बाहर निकाले गए हेमंत पुरोहित ने बताया कि ये आना जाना तो लगा रहेगा लेकिन सिरोही भाजपा अगर स्थानीय लोगों की भावनाओं को समझती तो यह कदम नहीं उठाती । उन्होंने बताया कि सिरोही के स्थानीय व्यक्ति की यह हालत है कि उदयपुर के रहने वाले सुरेश कोठारी ने हमें निष्कासित किया है। यह कदम ही हमारी क्रांति है और इसी से क्रांति शुरू होगी। गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने दो महीने पहले एक कार्यक्रम में हेमंत की तारीफ करते हुए उन्हें क्रांतिकारी नेता बताया था।

अंतिम दिन 3 दावेदारों ने नाम वापस लिए, चुनाव चिह्न मिले
विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन जिले में तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अंतिम दिन सिरोही विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशी निर्दलीय मोहन और निर्दलीय पुष्पा बारड ने नाम वापस ले लिया। पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी भारतीय नव क्रांति पार्टी के निमाराम मीणा ने अपना नाम वापस लिया। रेवदर विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के तुरन्त बाद अभ्यार्थियों को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। नाम वापसी के बाद सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 9, रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 6 और पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी बचे हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA