4 लाख 25 हजार की कॉपर केबल चोरी: सहायक अभियंता के स्टोर में चोरों ने किया हाथ साफ

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-सहायक अभियंता के स्टोर से चोर कॉपर केबल के तीन बंडल चुराकर ले गए। जिनकी किमत 4 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है। डिस्कॉम ने सिरोही सदर थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग से लगते जीएसएस परिसर में हुई।

जानकारी के अनुसार जीएसएस स्टोर के प्रभारी तथा सहायक अभियंता (टीएनसी) कांतिलाल रावल ने सिरोही सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि सुबह 9:30 बजे कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता ने स्टोर का निरीक्षण किया, इस दौरान स्टोर की दीवार के अंदर रख केवल के ड्रामों में से चोर निगम की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी 3 ड्रम केबल, जिनकी अनुमानित कीमत 4:25 लाख रुपए है, चुराकर ले गए।

उन्होंने बताया कि चोरों ने निगम की बाउंड्री के पास चढ़ने की जगह बनाकर केबल चोरी की है, वहीं पास में काफी पत्थर, केबल कटने की आरी निगम की बाउंड्री के अंदर ही रखे हुए मिले हैं। चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाने के हेड कांस्टेबल रमेशदान घटनास्थल पहुंचे तथा उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ के बाद मौका मुआयना किया। सिरोही सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रमेशदान को सौंपी है।

जीएसएस के अधीक्षण अभियंता एलएल मीणा ने बताया कि जीएसएस कॉलोनी में हर 15-20 दिन में बाद चोरी की वारदात होती है। यहां तक कि उनके मकान को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। ताला तोड़कर उनके यहां भी चोरी की वारदात की, एक महिला कर्मचारी के यहां दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। पहली बार रिपोर्ट दर्ज कराई उसमें चार चक्कर लगाने पड़े इसलिए दूसरी बार रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराई। हर बार रिपोर्ट देते रहे, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सहायक अभियंता कांतिलाल रावल ने बताया कि स्टोर की सुरक्षा दीवार ऊंची है, इसके बावजूद तीन ड्रम केवल चोर चुरा गए। जिसकी रिपोर्ट सिरोही सदर थाने में दर्ज करवाई है। कॉलोनी में भी हर दूसरे तीसरे मकान में चोरी होती रहती है। लेकिन आज दिन तक कहीं कोई कार्रवाई नहीं होने से आज भी जीएसएस परिसर में बेखौफ चोरी की वारदात हो रही हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA