
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कार से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 11 कार्टून सहित कार को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में सुरेश चौधरी, निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबुरोड़ के नेतृत्व में आज दिनांक 10.11.2023 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस थाना रीको आबूरोड के सामने दौराने नाकाबंदी स्विफ्ट डिजायर कार न जीजे 01 केक्यु 6381 को रुकवाकर चैक किया तो कार में अंग्रेजी शराब के 5 कार्टून व बीयर के 6 कार्टून भरे होने से शराब बरामद कर कार चालक तेजाराम को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार ने जीजे 01 केक्यु 6381 को जब्त किया गया।
घटना:- दिनांक 10.11.2023 को रामावतार हैड कानि 716 को जरिए खास मुखबीर ने सूचना दी की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने जीजे 1 केक्यु 6381 जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। जो स्विफ्ट डिजायर कार मावल होते हुए गुजरात जायेगी तुरन्त नाकाबंदी की जाये तो अवैध शराब बरामद हो सकती है। उक्त ईतला पर दौराने नाकाबंदी पुलिस थाना रीको आबूरोड के सामने स्विफ्ट डिजायर कार न जीजे 01 केक्यु 6381 को रुकवाकर चैक किया तो स्विफ्ट कार में अंग्रेजी शराब के 5 काढून व बीयर के 6 कार्टून सप्लाई करने हेतु परिवहन करने से शराब बरामद कर स्विफ्ट कार चालक तेजाराम को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार ने जीजे 01 केक्यु
6381 को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार
अभियुक्तः- तेजाराम पुत्र गलबाराम जाति ग्रासिया उम्र 21 वर्ष निवासी मैसासिंग पुलिस थाना रीको आबूरोड जिला सिरोही
पुलिस टीम-
- रामावतार हैड कानि नं 716 पुलिस थाना रीको आबूरोड
- रामनाथ हैड कानि न 419 पुलिस थाना रीको आबूरोड
- पवनसिंह कानि नं 266 पुलिस थाना रीको आबूरोड
4 मदनसिंह कानि न 280 पुलिस थाना रीको आबूरोड - राजवीरसिंह कानि नं 1011 पुलिस थाना रीको आबूरोड
- प्रकाश कुमार कानि ड्राईवर ने 239 पुलिस थाना रीको आबूरोड
विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में रामावतार हैड कानि नं 716 की मुख्य भुमिका रही हैं
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA